बीजापुर (ब्रेकिंग न्यूज) : संदिग्ध अवस्था में मिली महिला नक्सली का किया गया कोरोना टेस्ट, माओवादियों को सताने लगा था कोरोना का डर, तो किया समुदाय से बाहर

 

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात अब यहां चिंताजनक होते नजर आ रही है। वहीं, अब कोरोना का डर नक्सलियों को भी सताने लगा है। कोरोना के डर से नक्सली संगठन में शामिल सदस्यों को बाहर निकाल जा रहा हैं।

दरसअल 2010 से नक्सली संगठन में काम कर रही सुमित्रा ने संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना के डर से नक्सली संगठन में शामिल सदस्यों ने बाहर का रास्ता दिखाया।
अब महिला नक्सली सुमित्रा का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

बता दे कि नक्सलियों की सबसे खूंखार बटालियन नंबर 1 की सदस्य सुमित्रा को जंगल में सर्दी खासी हुई जिससे नक्सल संगठन डर गया और सुमित्रा को अपने दल से निकाल दिया। सुमित्रा को पुलिस ने बीजापुर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा है।

वही, इस पूरे मामले में बस्तर की आवाज को बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि कल महिला नक्सली संदिग्ध अवस्था में जंगल में मिली थी, जिसे क्वॉरेंटाइन किया गया है। अब कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लिया जा रहा है जिसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button