Easy money के चक्कर में डाक्टर के बजाय ब्लैक मेलर बन गई युवती

सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर लोगों को डराना-धमकाना, इस युवती ने इस काम को ही अपना पेशा बना लिया था। मेडिकल की पढ़ाई अधूरी छूटने और फिर पैसे कमाने की लत ने इसे ब्लैकमेलिंग के अपराध की ओर धकेल दिया, इसमें उसका मंगेतर भी साथ देता रहा। शहर के हार्डवेयर कारोबारी के पास करोड़ों की संपत्ति देखकर युवती की नीयत डोल गई।

प्रेम जाल में फांसकर अश्लील वीडियो बना लिया और फायर ब्लैकमेलिंग कर उसने पिछले सात सालों में 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपये वसूले। यही नहीं, क्रेटा कार भी हथिया ली। इसके बाद 50 लाख रुपये एक मुश्त मांग करते हुए नहीं देने पर पुलिस में रिपोर्ट करने, घर-परिवार में बदनाम करने के साथ अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी कारोबारी को दी। अंततः परेशान होकर कारोबारी ने पंडरी थाने में शिकायत की।

पुलिस ने युवती को रंगेहाथ पकडऩे के लिए गुरुवार की शाम को कागज के टुकड़ों का नोटों का बंडल बनाकर एक थैले में देकर कारोबारी को कचना रेलवे क्रासिंग के पास भेजा। जैसे ही युवती पैसे लेने पहुंची, वहां पर सादी वर्दी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। मप्र में हनीट्रैप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि रायपुर में हनीट्रैप मामले का राजफाश हुआ है।

आपको बता दें कि अनूपपुर (मप्र) की रहने वाली 29 वर्षीय युवती त्रिवेणी डेंटल कॉलेज बिलासपुर की ड्राप आउट छात्रा है। सामान्य परिवार से तालुकात रखने वाली इस युवती के सपने काफी बड़ थे। शार्टकट में पैसा कमाने के लिए उसने सोशल साइट का सहारा लिया। सात साल पहले फेसबुक के माध्यम से चैटिंग कर मोवा निवासी 35 वर्षीय हार्डवेयर कारोबारी को प्रेमजाल में फंसाया। युवती उससे मिलने रायपुर आने लगी। धीरे-धीरे दोनों के बीच अंतरंग संबंध बन गए। युवती के बुलावे पर कारोबारी बिलासपुर भी जाता था।

युवती के पास से पुलिस ने लैपटॉप व मोबाइल बरामद किया है। इन दोनों को एफएसएल जांच के लिए भेजा जा रहा है। युवती के कब्जे से एक मारुती ब्रेजा कार, एक हुंडई वरना कार और सोने जेवर समेत 27 लाख 45 हजार रुपये बरामद हुये हैं।

वीडियो-क्लिपिंग नहीं मिली :

मिली जानकारी के मुताबिक उसने वीडियो नहीं बनाई थी बल्कि वह झूठ बोलकर कारोबारी को ब्लैकमेल कर रही थी। चूंकि दोनों में संबंध थे, इसलिए कारोबारी डर गया था। उसने बदनामी के डर से किसी से भी इसका जिक्र नहीं किया। वह साढ़े तीन साल से युवती की हर डिमांड को पूरा कर रहा है।

युवती ने जब यह देख लिया कि कारोबारी शादी नहीं कर रहा है तब उसे उत्प्रेरित कर दो बार शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया। इसके जरिए वह पैसा ऐंठने लगी। इसी साल युवती की मंगनी रिंकू उर्फ रिंकी शर्मा से हुई।

युवती ने मंगेतर को भी पैसे का लालच देकर कारोबारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। रेप केस में फंसा देने के साथ घर, समाज में बदनाम करने की धमकी देकर किश्तों में पैसे लेने लगी। डरा धमकाकर घुमाने के नाम से कभी मुंबई, जगदलपुर, दिल्ली और भोपाल भी साथ लेकर गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button