ED के छापों की जद में दो विधायक, कांग्रेस उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन, रमन – भूपेश में तीखा वार पलटवार

रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के अलावा संसदीय सचिव व बिलायगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के ठिकानों पर भी ED ने छापा मारा है। मुख्यमंत्री ने अपने प्रेस कान्फ्रेस के दौरान इस बात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जब कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी तो ED से क्या डरेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारियों और विधायकों के ठिकानों पर छापे का उद्देश्य है कि कांग्रेस के नेता काम ना करे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान रमन सिंह पर निशाना साधा । मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह ED के प्रवक्ता बने हुए हैं, जब ED के छापे पड़ते हैं तो इसी तरह से बयान देते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छापे की टाइमिंग ऐसी है, कि जिस दौरान छापा पड़ना कई सवालों को जन्म दे रहा हैं छापे अधिवेशन के पहले भी हो सकता इस वक्त छापा पड़ना , साफ बताता है कि अधिवेशन को ये डिस्टर्ब करना चाहते हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के घर ED के छापे लगातार जारी है। इसी दौरान आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ED की रेड के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा। भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी की प्रेस रिलीज़ से पहले डॉक्टर रमन सिंह प्रेस रिलीज़ जारी कर देते हैं। क्या रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता हैं ?
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह जब मुख्यमंत्री थे, तब उनके अधिकारी ने कहा था कि नान घोटाले का पैसा उस डोमेन में गया, जहां जांच नहीं की जा सकती। आख़िर तब पैसा कहां गया था। क्या नागपुर गया था ? दिल्ली गया था ? या फिर सीएम हाउस गया था।
राज्य में जब जब हमने तत्कालीन सरकार के भ्रष्टाचार मामले की जांच बिठाते हैं, तब तब ये लोग कोर्ट में पीआईएल लगा देते हैं। नाम मामला हो या फिर झीरम का मामला धरमलाल कौशिक पीआईएल लगा देते हैं। ये जांच में सहयोग नहीं करते, या तो केंद्र का अड़ंगा लगाया जाता है या फिर पीआईएल।
कहां कहां पड़े छापे ?
बता दें कि छापे का आधार कोल ट्रांसपोर्टेशन में हुई अवैध उगाही से जुड़ा है। कोल मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी ने कांग्रेस के क़रीब आधा दर्जन नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, संसदीय सचिव/विधायक चंद्रेदेव राय, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई है।