विनोद वर्मा के घऱ ED का छापा, भूपेश बोले थैंक्यू मोदी जी जो जन्मदिन पर आपने मुझे तोहफा दिया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर उनके सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर ईडी ने रेड मारी है। इसके अलावा ईडी की छापेमारी मुख्यमंत्री बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी हुई है। सीएम से संबंध रखने वाले इन लोगों के यहां ईडी की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इसे लेकर सीएम बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। सीएम के सलाहकार और ओएसडी के आवासों पर ईडी की छापेमारी बुधवार सुबह से ही जारी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
विनोद वर्मा के अलावा ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर, व अन्य तीन के यहां भी छापेमारी की है, बता दें आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं, उ्होंने छापे के बाद ट्ववीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित किया है कि आभार आप लोगों का जो जन्मदिन के अवसर पर आपने जो मेरे करीबियों के यहां छापेमारी की है।
#WATCH छत्तीसगढ़: केंद्रीय एजेंसी ने रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के परिसर में छापेमारी की। pic.twitter.com/zDJU3mQ9JE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2023