पति ने विधायक पत्नी से की मार्मिक अपील, लौट आओ पति और बच्चों के पास

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया राजघराने की सदस्य और बैकुंठपुर से विधायक अंबिकासिंह देव के पति अमिताभ कुमार घोष ने सोशल मीडिया में उनसे भावुक अपील की है। उन्होंने अपनी पत्नी और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव से राजनीति छोड़ने की अपील की है। उनका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
लंदन में रहने वाले अमिताभ कुमार घोष ने अपने फेसबुक पेज पर ‘मुझे भी कुछ कहना’ शीर्षक के साथ पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, “अबिका सिंहदेव बैकुंठपुर (कोरिया) की विधायक और छत्तीसगढ़ की संसदीय सचिव होने के साथ-साथ पिछले 26 साल से मेरी धर्मपत्नी भी हैं। हम एक दूसरे को 51 साल से जानते हैं। हमारे दो बेटे भी हैं 20 साल का आर्यमन जय घोष और 18 साल का अनिरुद्ध घोष। आज मैं मेरी धर्मपत्नी और हमारे बच्चों की मां से अनुरोध करता हूं कि वो सक्रिय राजनीति छोड़े दें और इस्तीफा दे दें।”
अमिताभ कुमार घोष ने उनके दोनों पीए भूपेन्द्र सिंह और विनय जायसवाल को भी संबोधित करते हुए आगे लिखा. है, “मैं उनके दोनों पीए भूपेन्द्र सिंह और विनय जायसवाल से भी अनुरोध करुंगा कि आप दोनों इस काम में उनकी सहयता करें। पिछले 5 बरस से आप दोनों मेरी पत्नी के हर काम में साए की तरह साथ दिए हैं। एक आखरी बार और दे दीजिए। हम और हमारा परिवार आप दोनों का हमेशा आभारी रहेगा।”