हैदराबाद एनकाउंटर की देशभर में प्रशंसा.. भूपेश बोले न्याय हुआ
हैदराबाद में महिला डाक्टर के साथ गैंगरेप फिर जलाने के आरोपियों को एनकाउंटर किए जाने की पूरे देश में तारीफ हो रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि न्याय हुआ है। सोशल मीडिया पर तेलंगाना पुलिस की तारीफों में लोग पोस्ट कर रहे हैं। वहीं तमाम राजनैतिज्ञ और बालीवुड हस्तियों ने भी तेलंगाना पुलिस की जमकर तारीफ की है।
हैदराबाद में हैवानियत की हद पार कर देने वाले आरोपियों को जिस तरह पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया उससे पूरा देश हर्षित है। उमा भारती ने अपने ट्वीट में तेलंगाना पुलिस की जय बुलाते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए और इस एनकाउंटर को पूरी तरह जायज ठहराया है। इधर प्रदेश के मुखअयमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है न्याय हुआ है। वहीं बालीवुड हस्ती अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया में इस एनकाउंटर की जमकर तारीफ की है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस एनकाउंटर की जमकर तारीफ की है।