IPL: MI Vs RCB : मुंबई का मुकाबला बेंगलुरु से..प्ले-ऑफ के लिए दोनों टीमों को एक जीत की जरूरत

IPL: 2020 : IPL के 13वें सीजन का 48वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें 14-14 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में हैं। ऐसे में एक जीत प्ले-ऑफ में उनकी जगह पक्की कर सकती है।
वहीं, चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा रहे रोहित शर्मा के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, टीम के ऐलान के थोड़ी ही देर बाद मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें रोहित प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे।
सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तो नतीजा सुपर ओवर में निकला था। दुबई में खेले गए सीजन के 10वें मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। अंत में बेंगलुरु ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया था।
मुंबई और बेंगलुरु 14-14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में हैं। दोनों टीमों ने सीजन में 11-11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7-7 मैच जीते और 4-4 मैच हारे हैं। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हार कर आ रहीं हैं। मुंबई को राजस्थान और बेंगलुरु को चेन्नई ने हराया था।