प्रदेश में पुलिस मुखबिरी की शक मे माओवादियों ने ग्रामीण की हत्या

पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल गांव में कल रात लगभग पन्द्राह माओवादी दास रमन्ना के घर आये और उसे घर से उठाके ले गए और तेज-धार हत्यार से हत्या कर दी. बासागुड़ा पुलिस ने आज मामला दर्ज कर पुलिस दल को घटनास्थल की ओर रवाना किया.विदित हो कि पिछले दो दिनों में पुलिस मुखबिर के आरोप में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी।