छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई एक और हाथी की मौत…वन-विभाग में मचा हड़कंप

जशपुर। प्रदेश में नहीं थम रहा हाथियों के मौत का सिलसिला। जशपुर जिले के टपकरा में आज सुबह बाड़ी की फेंसिंग में दौड़ रहे हाथी की करेंट से मौत हो गई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले महीने 6 हाथियों की मौत के बाद वन विभाग में ट्रांसफर, सस्पेंड और अधिकारियों को नोटिस जारी किया था.