रायपुर: विधानसभा विशेष सत्र पर बहस जारी… राजभवन वापस भेज दी गई फाइल…

रायपुर। विधानसभा के विशेष सत्र की फाइल राजभवन से वापस लौटाये जाने के कुछ घंटे बाद फिर दोबारा से राज्य सरकार ने फाइल राजभवन भेज दी है। राज्य सरकार की तरफ से उन सवालों का जवाब भी दिया गया है, जो सवालों के साथ राजभवन से लौटाये गये हैं। राज्य सरकार ने फाइल को लेकर भेजे जवाब में कहा है कि ऐसी कौन सी परिस्थिति है कि विशेष सत्र बुलाया जाये, 58 दिन पहले ही विधानसभा का सत्र आहूत किया गया था”
आपको बता दें कि प्रदेश में किसानों को लेकर नया कानून बनाया जा रहा है, जिसे लेकर इसी महीने की 27 व 28 अक्टूबर को विशेष सत्र बुलाने की बात कही जा रही है। राज्य सरकार ने इसी विशेष सत्र को लेकर राजभवन सोमवार को फाइल भेजी थी, लेकिन मंगलवार को राजभव की तरफ से उस फाइल को लौटा दिया गया। राजभवन की तरफ ये कहा गया है था कि “पूर्ण बहुमत की सरकार को सत्र बुलाने से कोई नहीं रोक सकता है। राज्यपाल ने कुछ क्यूरी उस फाइल के साथ भेजी है, जिसे आज भेज दिया जायेगा३और अगर उसके बाद भी मंजूरी नहीं मिली तो आप और हम है हीं”