रायपुर: पुराने रंजिस को लेकर युवती को घर में घुसकर पीटा, मामला दर्ज

रायपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती से गाली गलौज व मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना के राजातालाब क्षेत्र का है। जहां युवती के ही परिचित एक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सिविल लाइन थाना से मिली जानकारी के मुताबिक युवती की रिपोर्ट पर अफजल अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है
। दोनों के बीच पुराना विवाद था जिसके कारण आरोपी अफजल ने गुरुवार को युवती के घर चले गया, जहां पुरानी बात पर दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी देकर उसकी पिटाइ भी कर दी। मौके पर युवती के माता-पिता समेत भाई भी मौजूद था। उन लोगों के बीच में आने के बाद युवक वहां से चले गया। घटना के बाद परिजनों के साथ थाना पहुंचकर युवती ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई।