छत्तीसगढ़शहर एवं राज्य

चलती कार में बलात्कार, किशोरी को लिफ्ट देने के बहाने बनाया हवस का शिकार

क्राइम ब्यूरो।   मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से चलती कार में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गांव की ही लड़के ने लिफ्ट देने के बहाने किशोरी से रेप की वारदात को अंजाम दिया है. किशोरी बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में देखने के लिए रिश्तेदारों के साथ साइकिल से गई ती. इस दौरान कार सवार एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया. मामले में चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पूरा मामला 15 नवंबर का है. जहां बजाग थाना क्षेत्र की एक किशोरी 15 नवंबर को शाम 5 बजे साइकिल से अपने बुआ की लड़की और चाचा के लड़के के साथ गांव के दूसरे मोहल्ले में आयोजित बिरसामुंडा जयंती का कार्यक्रम देखने गई थी. इसी दौरान रास्ते में अर्टिगा गाड़ी में सवार गांव के चार युवकों ने गाड़ी रोककर किशोरी से पूछा की कहां जा रही हो. किशोरी ने कार्यक्रम में जाने की बात बताई तो लिफ्ट देकर कार में बैठ लिया. जिसके बाद आरोपियों ने कार्यक्रम स्थल में गाड़ी न रोककर गाड़ी आगे की तरफ बढ़ा दी.

किशोर के विरोध करने पर आरोपियों ने कार को अंदर से लॉक कर तेज आवाज में गाने बजाने लगे. जिसके बाद आमा डोंगरी के जंगल की तरफ ले जाते हुए चलती कार की पिछली सीट में आरोपी अंकित मानिकपुरी ने एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और किशोरी को घर के पास छोड़ कर आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद किशोरी घर पहुंचकर परिजनों को अपनी आपबीती बताई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

मामले में पुलिस का कहना है कि परिजन FIR दर्ज कराने आए थे, लेकिन दुष्कर्म की घटना का जिक्र ही नहीं किया. मामूली लड़ाई झगड़ा की बात ही सामने आई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में भी पुलिस सटीक जानकारी नहीं दे सकी. पुलिस ने चार आरोपी अंकित मानिकपुरी, रवि मानिकपुरी, ओमप्रकाश यादव, पुष्पेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने कहा कि जांच में पाया जाएगा की विधि सम्मत कार्रवाई नहीं की गई तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button