कड़ाके की ठंड, स्कूलों में कल और परसों छुट्टी घोषित
रायपुर। पूरे प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में दो दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। इधर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए येलो एलर्ट जारी किया है साथ ही प्रदेश में कहीं कहीं बारिश की संभावना भी जताई गई है।
छत्तीसगढ़ इस समय शीत लहर की चपेट में है। ठंड ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। कवर्धा समेत कुछ स्थानों पर तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं बेमौसम हुई बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो के लिए प्रदेश में ठंड को लेकर यलो एलर्ट जारी किया है। इधर जिला शिक्षाधिकारी ने ठंड को देखते हुए 3 और जनवरी को दो दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।