छत्तीसगढ़शहर एवं राज्य
आदिवासी युवक के साथ ऐसी बर्बरता, रातभर JCB में बांधकर पीटा

सूरजपुर. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मायापुर में चोरी के संदेह पर सड़क ठेकेदार के लोगों ने एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पूरी रात JCB मशीन से बांधकर युवक पर लात घूंसे बरसाए गए. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन के पास घूमते हुए युवक को कर्मचारियों ने पकड़ा. परिजनों की विनती के बाद ठेकेदार और उसके लोगों ने युवक को छोड़ा. फिलहाल परिजनों ने अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.