कलेक्टर ने दिए निर्देश, त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए अब शुक्रवार और शनिवार को खुले रहेंगे किराना दुकान

रायपुर । व्यापारियों और जनता के लिए राहत की खबर है। रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने व्यापारियों और जनता की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए दो दिन और नियम और शर्तों का पालन करते हुए दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने आदेश जारी कर कहा है कि, शुक्रवार और शनिवार को किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोली जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए नगर पालिक निगम रायपुर और बिरगांव में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है।
आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई और 1 अगस्त को लॉकडाउन के दौरान किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इस दौरान शासन की ओर से लागू लॉक डाउन में निर्धारित नियमों का पालन सभी को करना अनिवार्य है।