#Social
Turkpatti पुलिस को बड़ी सफलता, वांछित वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

Rajapakad/ कुशीनगर: जनपद कुशीनगर में वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तुर्कपट्टी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के ग्राम जंगल शंकरपुर मछरिया दलजीत कुंवर निवासी मन्नू उर्फ मोनू पटेल पुत्र अमेरिका पटेल को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना तुर्कपट्टी में मु.सं. 1466/2023, मु.अ.सं. 780/2023 धारा 363/366/376 भा.दं.वि. व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सतत प्रयास कर रही थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार, उपनिरीक्षक विनायक यादव एवं कांस्टेबल अभिषेक यादव शामिल रहे। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कि जा रही है।



