नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में हिंसा, 2 की मौत

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है और अब इसने हिंसक रूप भी ले लिया है। दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं। गुरुवार को इसी प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में एक और मंगलौर में 2 की मौत हो गई। दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कानपुर, बुलंदशहर और बहराइच में पथराव किया गया। कई इलाकों में पुलिस के वाहनों, सरकारी और प्राइवेट वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में कई जगह भीड़ को काबू करने और हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में जमकर बवाल हो रहा है. इसको लेकर गोरखपुर, कानपुर, बहराइच, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, नोएडा, सहारनपुर, मेरठ, फिरोजाबाद और गाजियाबाद में लोग सड़क पर उतरे और हिंसक प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कानपुर, बुलंदशहर और बहराइच में पथराव किया गया. कई इलाकों में पुलिस के वाहनों, सरकारी और प्राइवेट वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में कई जगह भीड़ को काबू करने और हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

को लेकर बढ़े तनाव के बीच पूरे सूबे में धारा 144 लगाई गई है. इसके अलावा पुलिस को भी अलर्ट में रखा गया है. इसके बावजूद हिंसक प्रदर्शन हुए। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं। वहीं, गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को चेतावनी दी थी। साथ ही कहा था कि सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button