छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 60 फीसदी से अधिक मतदान
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गया। 151 नगरीय निकायों के लिए 2840 वार्डों में विभिन्न पदों के लिए वोट डाले गए। शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद लगभग 65 फीसदी मतदान का प्रतिशत का अनुमान लगाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं बड़ी हिंसक वारदात नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से जारी मतदान का समय शाम 5 बजे खत्म हो गया है…अब मतदान केंद्रों के बाहर लाइन में खड़े लोग ही मतदान कर सकेंगें…कई मतदान केंद्रों के बाहर अभी भी लोगों की भीड़ लगी हुई है… प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2 हजार 840 वार्डों पर मतदान हुआ….प्रदेश भर में निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया… लोकतंत्र के इस महापर्व पर युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया..प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ…वोटिंग के दौरान जांजगीर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. साथ ही लोरमी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच हाथापाई भी देखने को मिली।