#Social

Volleyball टूर्नामेंट की ट्राफी पर पुखरी का कब्जा


Bharmour. भरमौर। उपमंडल की खणी पंचायत के द्रोबी मैदान में आयोजित श्री रांझा राम सदभावना मेमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पुखरी की टीम ने लिग्गा को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट की विजेता टीम को पंद्रह हजार रुपए नकद व ट्राफी और उपविजेता को 5100 रुपए नकद व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के समापन मौके पर हलके के पूर्व विधायक जियालाल कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को

पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की।

जियालाल कपूर ने अपने संबोधन में टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु समिति सदस्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने युवाओं से खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए खुद को नशे से दूर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लेने से प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है, जोकि जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में अहम रोल अदा करती है। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य संजय ठाकुर, अश्विनी थापा व जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट में भरमौर, होली, कियाणी, लिग्गा, कांगड़ा व पालमपुर की कुल बीस टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के समापन मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button