बृजमोहन के लिए ये क्या कह गए भूपेश, झूमा झटकी के बाद बयानों में ढही शब्दों की मर्यादा

रायपुर. राजधानी रायपुर में विधानसभा चुनाव के मतदान के पहले सियासी पारा गर्माने लगा है, कल रात रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ झूमा झटकी के बाद बृजमोहन के समर्थकों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया लेकिन इसके बाद बयानबाजी का दौर चल रहा है और इसी दौर में बृजमोहन अग्रवाल के आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इतना तक कह डाला कि बृजमोहन के सामने किसी को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान है।
भूपेश बघेल ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कौन कर सकता है?उनको कौन धमकी देगा. बृजमोहन जी ने मोदीजी को टेबल के नीचे छुपने पर मजबूर कर दिया था वहीं हमले के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेसियों को गुंडे तक कह दिया. जिस पर सीएम बघेल ने कहा, उनके सामने किसी को गुंडा कहना, गुंडा शब्द का अपमान है. जनता सब समझती है, अब ऐसी राजनीति नहीं चलेगी.