देश दुनियाशहर एवं राज्य

मैं खूबसूरत हूं….हर्षा रिछारिया का चौंकाने वाला बयान सामने आया

I am beautiful... Harsha Richhariya's shocking statement came out

नेशनल डेस्क।   महाकुंभ छोड़ने से पहले हर्षा रिछारिया का एक बार फिर से बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं फिर कह रही हूं, मैं साध्वी नहीं हूं. मैं मॉडल नहीं हूं. मैं महाकुंभ में सनातन को जानने आई थी. काश मैं भी नॉर्मल लोगों की तरह होती. मेरी जैसे Cute लड़की की तुलना डेंजर आदमी से कैसे?. वहीं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर भी हर्षा रिछारिया ने किया पलटवार किया है.

उन्होंने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान को गलत बताया. उन्होंने कहा कि मैं एक्टिंग और ऐंकरिंग छोड़ दूंगी. वायरल होने के सवाल पर हर्षा आग बबूला हो गईं. उन्होंने कहा कि मैं यहां बदनाम होने के लिए नहीं आई. मैं महाकुंभ में सनातन को जानने आई थी. मैं वायरल हुई इसमें मेरा कोई दोष नहीं है. मैं खूबसूरत हूं तो मेरी क्या गलती है?

रिछारिया ने आगे कहा कि अमृत ग्रहण करना है तो विश को भी स्वीकार करना पड़ेगा. कभी-कभी जीवन में राहु-केतु के जोड़े आ जाते हैं. अब मैं नारी सशक्तिकरण के लिए और युवाओं को जागरूक करने के लिए काम करूंगी. मैं सनातन के लिए काम करूंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button