43 नए मंत्रियों के साथ मोदी की जंबोजेट कैबिनेट ने ली शपथ, उप्र से 7 तो छग से किसी को मौका नही
Modi's jumbojet cabinet took oath with 43 new ministers, 7 from UP and no one from Chhattisagarh

लखनऊ. उत्तर प्रदेश से मोदी कैबिनेट में 7 सांसदों को जगह मिल सकती है. इन सांसदों को केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, डॉ. एसपी बघेल, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, बीएल वर्मा और अजय कुमार मिश्रा का भाग्योदय हो सकता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. गौरतलब है कि विस्तार में शामिल किए गए नेताओं को पीएम आवास पर बुलाया गया था. इन नेताओं के साथ पीएम आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नेड्डा भी मौजूद थे
नए चेहरों को एडजस्ट करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की छुट्टी भी की गई है. इनमें बंगाल से भाजपा की सांसद देबाश्री चौधरी शामिल हैं. बरेली के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष गंगवार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इस्तीफा दे दिया है.
नए शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची इस प्रकार है
