छत्तीसगढ़शहर एवं राज्य
आदिवासी नृत्य के साथ हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने किया नड्डा का ऐतिहासिक स्वागत

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा का आज यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति से सराबोर आत्मीय स्वागत किया गया। श्री नड्डा के विमानतल के बाहर आने के पूर्व से ही लोकनर्तकों कि दर्जनों टोलियों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर विमानतल परिसर में छत्तीसगढ़ की लोकशैली की छटा बिखेर दी। विमानतल परिसर में बने स्वागत मंच पर श्री नड्डा के पहुंचते ही माहौल में उत्साह चरम पर पहुंच गया।