रायपुर में लॉकडाउन के दौरान सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद…कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुर। राजधानी रायपुर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान रायपुर जिले में शराब दुकानें भी नहीं खुलेंगी. कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक इस बार हर बार की अपेक्षा बहुत ही सख्ती बरती जाएगी। यहां तक की सब्जी दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं होगी।
दूध के लिए सुबह डेढ़ घंटे और शाम को डेढ़ घंटे समय तय किया गया है, पेट्रोल सेवा सिर्फ इमरजेसीं सर्विस को ही दी जाएगी यानि की एम्बुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ही पेट्रोल मिलेगा बाकी जन सामान्य को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।