छत्तीसगढ़; वाटरफाल में फंसे हजारों लोग फंसे, देर रात तक चलता रहा रेस्क्यू आॅपरेशन

गरियाबंद। राजधानी से करीब 100 किलोमीटर दूर गरियाबंद के चिंगरापगार वाटरफाल में रविवार को यहां अचानक आई बाढ़ के चलते कई पर्यटक फंस गए। मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को सुरक्षित निकाला गया। बता दें कि बारिश और सावन का महीने होने की वजह से चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल अपने पूरे शबाब पर है। दूर-दूर से सैलानी इसका लुफ्त उठाने आ रहे हैं। पर लगतार बारिश की वजह से रविवार को चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल्ट से 500 मीटर पहले नाले में अचानक जलस्तर बढड गया और करीब 7 फुट तक पानी ऊपर आ गया। इसके चलते पर्यटक शाम को लौटते वक़्त फंस गए।
इन सबके बीच शाम 5:00 बजे के बाद झारना स्थल जाने की मनाही के बावजूद प्रशासन और पुलिस के लाख समझाने के बावजूद देर शाम भी पर्यटक घने जंगल और पहाड़ों के बीच स्थित इस स्थल पर लगातार पहुंचते हैं। जिस पर कड़ाई से प्रतिबंध लागू करने की जरूरत साफ नजर आ रही है। आज भी यही हुआ पर्यटन स्थल पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों को शाम 4:30 बजे से वापस लौट आने का प्रयास किया जाता रहा।मगर पर्यटक वापस जाने का नाम नहीं दे रहे थे जिसके बाद नाले में बाढ़ आने पर जब पर्यटकों को रोकने का प्रयास किया गया। पर्यटक जंगल के बीच से नाला पार करने का प्रयास करने लगे गरियाबंद के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि 7:30 बजे के करीब रेस्क्यू अभियान अंतिम चरण पर था। लगभग 10 पर्यटक अभी भी नाला पार करने से बच गए थे बाकी को नाला पार कराया जा चुका था। जानकारी अनुसार सभी को सुरक्षित वापिस चले गए।