मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर से उड़ान सेवा का वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए किया शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को माँ दंतेश्वरी हवाईअड्डा जगदलपुर से उड़ान सेवा का वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुभारंभ किया। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पूरी, मंत्रिमंडल के सदस्य, बस्तर सांसद, स्थानीय विधायक, बस्तर कलेक्टर, महापौर और समस्त अधिकारी उपस्थित थे। बस्तर के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही ख़ुशी का दिन है, मां दंतेश्वरी देवी का मंदिर बस्तर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के आस्था का केंद्र है।
इसी आस्था से आज मेरे प्रभार क्षेत्र बस्तर के पावन धरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हवाई सेवा का शुभारंभ किया है। मां दंतेश्वरी हवाईअड्डा जगदलपुर के प्रारंभ होने से समस्त बस्तर का ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का भी विकास हुआ है। इस हवाई अड्डे के जरिए व्यापर के क्षेत्र में व्यापारियों को, शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को लाभ होगा। स्थानीय लोगों, व्यापारियों व छात्रों को जो कठिनाई व असुविधा होती थी अब नहीं होगी। बस्तर से रायपुर का सफ़र जो 6 घंटे में तय किया जाता था, वो मां दंतेश्वरी हवाईअड्डा जगदलपुर के उड़ान सेवा से अब मात्र 45 मिनिट में, इस 72 सीटर विमान से किया जा सकेगा।
,