डोंगरगढ़ -श्री गुरुनानक देव जी के 551वाँ प्रकाश पर्व को सिख समाज ने इस वर्ष सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया
महेन्द्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ़ धर्मनगरी में आज श्री गुरु नानक देव जी के 551 वाँ प्रकाश पर्व के अवसर पर इस वर्ष कोरोना काल के चलते संक्षिप्त आयोजन कर सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया गया प्रकाश पर्व के लिए गुरुद्वारे में आकर्षक साज-सज्जा की गई ग्रंथि ज्ञानी गुरविंदर सिंह जी ने कथा एवं अरदास किया हजूरी रागी जत्था ज्ञानी किरत सिंह जी ने कीर्तन दीवान सजाए आज सुबह श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश प्रातः 3:30 बजे किया गया।

अखंड पाठ की समाप्ति सुबह 8:30 बजे की गई उसके पश्चात कीर्तन दीवान सजाई गई जिसमें रागी जत्था व खालसा स्कूल के स्टाफ ने भक्ति भाव के साथ कीर्तन किया और गुरु इतिहास की जानकारी दी गई गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भी संक्षिप्त रूप में किया गया प्रकाश पर्व के पूर्व आयोजित होने वाली प्रभात फेरी नगर कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम इस बार करोना महामारी के चलते नहीं किया गया । प्रसाद का वितरण भी किया गया गुरुद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा मार्क्स का वितरण किया गया जिसको लगाकर ही सभी श्रद्धालु गुरुद्वारे में प्रवेश किए वही कमेटी के द्वारा सरकार द्वारा दिए गई पूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुवे प्रकाश पर्व को मनाया गया ।