सीआरपीएफ डीजी सहित आलाधिकारियों ने दी शहीद जवान को श्रद्धांजलि, आईईडी ब्लास्ट में जवान हुवा शहीद

सीआरपीएफ डीजी एपी माहेश्वरी,कुलदीप सिंह एसडीजी सेंट्रल जोन सीआरपीएफ,एसडीजी छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा एवं सीआरपीएफ,कोबरा तथा छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कैम्प बुर्कापाल पहुंचे जहां पर सभी अधिकारियों ने ताड़मेटला में आईईडी ब्लास्ट में शहीद नितिन भालेराव असिस्टेंट कमांडेंट 206 वाहिनी कोबरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कैंप में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा अमर शहीद की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।उसके पश्चात डीजी सीआरपीएफ तथा एसडीजी नक्सल ऑपरेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कैंप में उपस्थित 206 कोबरा, सीआरपीएफ 150, एसटीएफ तथा डीआरजी के जवानों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस दौरान सीआरपीएफ़ आईजी आप्स नलिन प्रभात,आईजी कोबरा कमलकांत शर्मा,आईजी बस्तर सुंदरराज पी ,आईजी CRPF डी.प्रकाश,डीआईजी सुकमा योज्ञान सिंह ,पुलिस अधीक्षक सुकमा केएल ध्रुव, सीआरपीएफ तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा जवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button