बहन से करता था छेड़छाड़, भाई ने चाकू घोपकर की हत्या
राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर जोगी पारा में चाकूबाजी में एक नाबालिग की जान चली गई है। आरोपी ने अब्दुल कादिर के सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दी है।
हत्या के बाद नाबालिग आरोपी फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बहन को छेड़ने के विवाद में चाकूबाजी की बात कही जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में तो पता चला है कि आरोपी की बहन से छेड़छाड़ के कारण युवक ने क्षुब्ध होकर हत्या की है साथ ही आरोपी के परिजनों ने थाने में आकर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है।