छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेहोश हुई बच्चियां, पहले भी हो चुकी हैं मौतें

पेंड्रा। पेंड्रा के सेमरदर्री गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलने के दौरान दो और बच्चियों के बेहोश होकर गिरने का मामला सामने आया है। बच्चियों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है। इधर खेलते-खेलते दो बच्चियों के गश खाकर गिरने से हड़कंप मच गया। घर वालों ने बताया कि सेमरदर्री गांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हुआ था। दोनों बच्चियां प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहीं खेल के दौरान दोनों अचानक बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दो मौतें हो चुकी हैं।लगातार
जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दोनों बच्चियां भाग लेने गई थीं इसी दौरान बच्चियां गश खाकर गिर पड़ीं जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन दोनों बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया। बता दें छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस आयजन में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है इससे पहले कोंडागांव और रायगढ़ में कबड्डी के दौरान दो युवतियों की मौत हो चुकी है।