देखिए वीडियो…छत्तीसगढ़ के मंत्री ने मानी सरकार से हुई गलती के पी खांडे को अध्यक्ष बनाकर, कवासी लखमा का वीडियो वायरल कर केदार कश्यप ने कहा अब पछताए का होत…..

रायपुर। आदिवासी आरक्षण को लेकर कांग्रेस सरकार की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है, आरक्षण की बहाली को लेकर सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव भी ला दिया और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा भी कर दी लेकिन आदिवासी समाज की नाराजगी अभी भी खत्म नहीं हुई है कि अब भाजपा के उन आरोपों को जिसमें कहा गया कि आरक्षण का विरोध करने वालों को सरकाने उपकृत किया उसे खुद प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मुहर लगा दी, आदिवासियों के विरोध का सामना कर रहे मंत्री ने आदिवासियों के सामने स्वीकार किया खांडे को अनुसूचित जाति का अध्यक्ष बनाना सरकार की गलती थी।
कवासी लखमा के इस बयान वाले वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता केदार कश्यप ने कहा है कि अब पछताए का होत है जब चिड़िया चुग गई खेत। केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री खुद स्वीकार कर रहे हैं कि के पी खांडे को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाना गलती थी इसका मतलब भाजपा के आरोपों की सच्चाई खुद मंत्री कवासी लखमा ने बयान कर दी। देखिए इस वीडियो मे मंत्री कवासी लखमा क्या कह रहे हैं आदिवासियों से..
https://fb.watch/h0a9iyLzB7/