मप्र का सियासी तूफान जारी, इस्तीफों की झड़ी
पिछले 24 घंटे से मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक अब अपने अंतिम दौर पर है। सिंधिया समेत कांग्रेस के अब तक 22 विधायक अपना इस्तीफा दे चुके है इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में इस्तीफा दिया है वही माना ये भी जा रहा है सिंधिया बहुत जल्द भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर सकते है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अब 22 विधायकों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। उधर कमलनाथ ने 6 मंत्रियों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। इस बाबत मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र भेज दिया है।
मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद बेंगलुरु में मौजूद 19 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें से 6 मंत्री हैं। 19 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को ई-मेल के जरिए अपना इस्तीफा भेजा है। अब तक कुल 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।