क्राइमदेश दुनियाशहर एवं राज्य

श्रद्धा मर्डर केस ; लाश के टुकड़े फ्रीज में रखकर दूसरी लड़की ले आया आफताब, बदबू मिटाने अगरबत्तियां जलाता था

दिल दहलाने वाले श्रद्धा मर्डर केस में हर घंटे नया और सनसनीखेज खुलासा हो रहा है। श्रद्धा की हत्या से कुछ ही दिन बाद आफताब ने डेटिंग ऐप से एक दूसरी लड़की को प्यार के जाल में फंसाया। 20 से 25 दिन बाद आफताब उस लड़की को छतरपुर के उसी घर पर लेकर आया, जहां उसने श्रद्धा का मर्डर किया था और उसके शव के टुकड़े छुपाकर रखे थे। घर में श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स पड़े थे और आफताब उस दूसरी लड़की के साथ संबंध बनाता था। 

आफताब ने मर्डर के बाद श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज के साथ-साथ अलमारी में भी छुपा दिए थे। आफताब ने 18 मई को अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा का मर्डर किया था। 19 मई को वो नई फ्रिज खरीदकर लाया और फिर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करके उसने डेड बॉडी के पार्ट्स फ्रिज में रख दिए थे। फिर वो श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े को महरौली के जंगल में आया था। आफताब उसके साथ-साथ जीने की कसम खाकर मुंबई से दिल्ली लाया था। 26 साल की श्रद्धा मदान मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। श्रद्धा और आफताब दोनों मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करते थे, लेकिन श्रद्धा के परिवार वाले दोनों के रिश्तों से नाखुश थे।

18 मई को क्या हुआ था?

आफताब और श्रद्धा के बीच झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा को जोर से धक्का दिया. श्रद्धा सोफे के गर्डर पर गिर गई. उसके बाद वह श्रद्धा की छाती पर बैठ गया और फिर उसने गला दबाकर उसको जान से मार दिया। इस दौरान श्रद्धा ने उसे लात मारने की कोशिश की मगर वह जल्द ही हार गई. उसके बाद गला दबाने के बाद उसने तकिया से नाक बंद कर दी थोडी ही देर में श्रद्धा की सांस रूक गई. उसके बाद आफताब ने श्रद्धा की लाश को सबसे पहले बाथरूम में रखा। श्रद्धा का मर्डर करने के बाद उसने सबूत मिटाने शुरू किए।

उसने सबूत मिटाने और बॉडी पार्ट्स को काटने के तरीके के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च किया। इसके बाद उसने श्रद्धा की बॉडी के छोटे-छोटे 35 टुकड़े किए। फर्श साफ करने के लिए आफताब ने सल्फर हाइपोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल किया, ताकि जिससे फोरेंसिक जांच के दौरान DNA सैंपल ना मिले। आफताब ने श्रद्धा के और अपने खून से सने कपड़े कूड़ा उठाने वाली एमसीडी की वैन में डाल दिए थे। ये भी पता चला है कि आफताब और श्रद्धा बद्री नाम के शख़्स के कहने पर छत्तरपुर में रह रहे थे। आफताब की बद्री से हिमाचल में मुलाकात हुई थी। बद्री ख़ुद भी छतरपुर में ही रहता है। पुलिस अब बद्री से भी पूछताछ करने जा रही है।

पुलिस आफताब को उस जगह भी ले गई जहां उसने श्रद्धा का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया था. पुलिस अब उसे लेकर यह पता लगा रही है कि श्रद्धा के बाकी शव के टुकड़े कहां कहां फेंके गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button