छत्तीसगढ़देश दुनियाशहर एवं राज्य
वीडियो; सफाई दी मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बहाने वाले फूड इंसपेक्टर ने, कहा मैनें कोई गलत काम नहीं किया

रायपुर। मोबाइल ढूंढने के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा देने वाले फूड इंसपेक्टर ने पूरे मामले में अपनी सफाई दी है तथा कहीं से भी खुद को दोषी मानने से इनकार कर रहा है। पूरे मामले में वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताने वाले राजेश विश्वास का कहना हे कि उसने डैम का पानी फेंकने के लिएएसडीओ से मौखिक अनुमति ली थी साथ ही बेशर्म तरीके से कह रहा है कि उसने कोई नियम विरुद्ध काम नहीं किया है। देखिए क्या कह रहा है ये फूड इंसपेक्टर अपने वीडियो में….