#Social

Ujjain: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद अंतिम यात्रा में शामिल हुआ हत्यारा, पुलिस ने पकड़ा


Ujjain उज्जैन : पिछले 10 दिनों से उज्जैन की नागदा थाना पुलिस एक हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी, लेकिन प्रयास करने के बावजूद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से आरोपी की सूचना मिली. सूचना के बाद जब पुलिस ने एक युवक से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. मामले में अब नागदा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार के बाद उसका बीच सड़क जुलूस निकाला है.

उज्जैन में 24 मार्च की शाम को नागदा में रहने वाली प्रीति जैन (68) परिजनों को घायल अवस्था में मिली थी. वृद्धा के परिजन ज्योति जैन ने नागदा थाना पुलिस को बताया था कि संभवत गिरने के कारण उन्हें चोट आई है, लेकिन पुलिस जैसे-जैसे इस मामले में कार्यवाही करती गई तो पता चला कि प्रीति को यह चोट सीढ़ियों से गिरने के कारण नहीं आई थी. बल्कि उनके साथ किसी ने बेरहमी से पिटाई की थी.
इलाज को दौरान हुई मौत
यही कारण था कि उनका इलाज उज्जैन के प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा था. डॉक्टर के अनुसार उनके सिर पर किए गए हमले के कारण वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थी. पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी कि इस दौरान वृद्धा की मौत हो गई और यह पूरा मामला मारपीट से हत्या में तब्दील हो गया. इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए एएसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि हमने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button