CG: नाबालिग से रेप मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

लखनपुर थाने पहुंचकर नाबालिग किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक माह से अपनी चचेरी दीदी सूरजपति के साथ लखनपुर में किराए के मकान में रह रही थी। 09 अप्रैल को सूरजपति ने किशोरी को बताया कि उसके मोबाइल पर गांव से किसी परिचित का फोन आया है, वह जाकर मिल ले। जब किशोरी वहां गई तो वहां उसे एक युवक मिला, जिसने किशोरी को पहचानने का दावा करते हुए उसे अपने साथ बाइक में बैठाकर ले गया।
खिलाफ धारा 64(1), 64(2) (h) 3 (V) BNS व 3-(2) (5) SC/ST एक्ट एवं पॉस्को एक्ट की धारा 4, 6 का अपराध दर्ज किया गया है। लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित किशोरी ने एक और एफआईआर अपने प्रेमी के खिलाफ भी दर्ज कराई है। किशोरी ने रिपोर्ट में बताया कि परिचित युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया, जिससे वह दो माह की गर्भवती है। इसके बाद वह अपनी चचेरी दीदी के घर रह रही थी। किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।




