छत्तीसगढ़शहर एवं राज्य

उद्योगपति को जान से मारने की धमकी, फिरौती में मांगे 5 मिलियन ब्रिटिश पाऊंड

रायपुर।  जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई हैं। यह धमकी खत लिखकर दी गईं हैं. खबरों के मुताबिक़ नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी देने वाला यह पत्र रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट को भेजा गया हैं। धमकी देने वाले शख्स ने इसके एवज में फिरौती की भी मांग की हैं. आरोपी ने बतौर फिरौती 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग की हैं। बताया जा रहा हैं की पुलिस ने उस धमकी भरे खत को जब्त कर जांचशुरु कर दी हैं।

पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया हैं की यह खत बिलासपुर केंद्रीय जेल में सजा काट रहे एक कैदी ने लिखा है। जेल में बंद इस कैदी की पहचान कैदी क्रमांक 4563-17 के तौर पर हुई हैं। पुलिस ने पत्र के आधार पर कोटा रोड थाने में आरोपी के खिलाफ 304, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। यह रिपोर्ट जिंदल स्टील प्लांट के महाप्रबंधक सुधीर राय की तरफ से लिखाई गईं।

इस खत के सामने आने के बाद रायगढ़ पुलिस हरकत में आ गईं हैं। पुलिस अब जल्द ही आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर सकती है। बता दे की जेएसपीएल के अध्यक्ष नवीन जिंदल 14 वीं और 15 वीं लोकसभा में कुरुक्षेत्र, हरियाणा से लोकसभा के पूर्व सदस्य भी रहे हैं। उद्योगपति होने के साथ उन्होंने समाजसेवा की दिशा में भी कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं। नवीन जिंदल को जनसंख्या नियंत्रण, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए एक सक्रिय प्रचारक के रूप में भी जाना जाता रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button