इंसानियत शर्मसार, प्रेम विवाह करने की सजा, मुँह काला कर मल मूत्र पिलाया
भिलाई – इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है भिलाई में जहां युवक के पिता को मल मूत्र पिलाया गया उसके मुंह पर कालिख पोत कर गधे में बैठा कर घुमाया गया। उसकी गलती इतनी थी कि उसके बेटे ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर लिया है।
वायु सेना में फ्लाइंग कमांडेंट के पिता योगराज अग्रवाल के मुह में कालिक पोतकर अमानवीय व्यवहार करने का मामला, ख़ुर्शीपार निवासी बंसीलाल अग्रवाल के नाम से पीड़ित ने पुलिस ने दर्ज की शिकायत, फ्लाइंग कमांडेंट ने बंसीलाल अग्रवाल के बेटी से किया है प्रेम विवाह, पुलिस ने शिकायत दर्ज मामले की जांच शुरु की।