मनोरंजन

क्या परिणीति – राघव के घऱ आने वाला है नया मेहमान..कपड़ों को देखकर अटकलों का बाजार गर्म

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं हैं, जहां पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया. यहां से परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की कयासबाजी हो रही है. लोगों का कहना है कि वह जल्द ही फैंस को गुडन्यूज सुनाने वाली हैं.

ढीली शर्ट कारण होने लगी प्रेग्नेंसी की चर्चा

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं हैं. इस दौरान उन्हेंने व्हाइट कलर ढीली शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ है. ढीले-ढाले कपड़े के कारण से उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लग रही हैं. इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘गुडन्यूज आने वाली है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये पक्का प्रेग्नेंट हैं.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दो अब तो.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट हैं.

https://www.instagram.com/reel/C4IWSSThzi_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट

वहीं, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के वर्क फ्रंट की बात वह दिवंगत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘चमकीला’ में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला के रोल में दिलजीत दोसांझ निभा रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है. परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म 12 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने वाली है.

इससे पहले परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आई थीं. बताते चलें कि परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर, 2023 को आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा के साथ शादी की थी. इसके बाद से परिणीति चोपड़ा लगातार चर्चा में बनी रहती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button