सीएम हाऊस में नवकन्या पूजन, भूपेश ने परोसा भोजन
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास पर दुर्गा नवमी के अवसर पर कन्या भोजन रखा गया जिसमें नवकन्याओं को भोजन खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजन परोसा और तिलक लगाकर उनका पूजन किया। ये पहला अवसर होगा जब मुख्यमंत्री निवास में इस तरह का आयोजन किया गया। इससे पहले कभी इस तरह की परंपरा का निर्वाह मुख्यमंभी निवास पर नहीं किया गया। इस पूरे आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का परिवार शामिल हुआ। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी ने बच्चों को भोजन परोसा फिर पूरे परिवार ने नवकन्याओं का पूजन किया।