रायपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, संचालक समेत 6 युवती और युवक पकड़े गए
रायपुर:-रायपुर पुलिस ने महावीर नगर में चल रहै एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मूलतः कोरबा निवासी रैकेट की संचालक महिला के अलावा 3 युवक और 3 युवतियों को हिरासत में लिया गया है।
महिला दलाल सरस्वती मानिकपुरी कोरबा की रहने वाली और पिछले कोरबा नगर निगम चुनाव में वार्ड 21 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी थी जानकारी मिली कि पूर्व में भी कोरबा पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत महिला दलाल को गिरफ्तार कर चुकी है
पुलिस के मुताबिक 2 महीने से प्रेम पार्क के फ्लैट नंबर 101को किराये पर लेकर देह व्यापार संचालित कर रही थी पकड़े गए तीनो पुरुष ग्राहक अशोक दास, मो.रजा अंसारी और मो.तैयब रायपुर के रहने वाले. राजेन्द्र नगर थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।