श्री देवी की तीसरी पुण्यतिथि आज, बेटियों को किया गया एयरपोर्ट पर स्पॉट

एंटरटेनमेंट। 24 फरवरी 2018 का दिन जिस दिन बॉलीवुड की हवाहवाई गर्ल श्री देवी ने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं आज श्रीदेवी का तीसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। श्री देवी को गए हुए आज पुरे तीन साल हो चुके हैं। इस मौके पर उनकी बेटियां जान्हवी और ख़ुशी कपूर को एयरपोर्ट पर देखा किया गया।

Sri Devi | Sridevi: Sridevi in a Pink | Most beautiful indian actress,  Asian beauty girl, Beautiful indian actress

पोस्ट शेयर कर अपना प्यार जाहिर करती है

हर साल उनकी दोनों बेटियां उनकी डेथ एनिवर्सरी के दिन उनके लिए पोस्ट शेयर कर अपना प्यार जाहिर करती है।

ऐसे में हाल ही में श्रीदेवी जान्हवी कपूर और उनकी बहन खुशी कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि दोनों चेन्नई जा रही हैं जहां श्रीदेवी के लिए पूजा रखी गई है।.

24 फरवरी 2018 को दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया था। वो फैमिली वेडिंग अटेंड करने गईं थी। पोस्टमार्टम के मुताबिक श्रीदेवी का निधन बाथटब में डूबने की वजह हो गई थी।

Sridevi suffered from low BP; is this the real reason for her untimely death ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) अपनी मां से बेहद प्यार करती थी। उनके हर बर्थडे और डेथ एनिवर्सी के मौके अपनी मां को याद कर बेटियां पोस्ट के जरिए अपना प्यार जाहिर करती हैं।

Sridevi daughters - Latest News on Sridevi daughters | Read Breaking News  on Zee News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button