छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट लगातार जारी रायपुर में 230 सहित 426 नए मरीजों की हुई पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का विस्फोट आज भी जारी रहा. आज शाम तक 426 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 230 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में 189 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार के पार 5095 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम तक जिन 426 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 230, दुर्ग से 57, बिलासपुर से 42, रायगढ़ से 34, सरगुजा से 16, जशपुर से 11, राजनांदगांव से 9,दंतेवाडा से 5, बालोद, बलौदाबाजार, महासमुंद से 3-3, कोरिया, नारायणपुर, बीजापुर से 2-2, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सूरजपुर, कांकेर व अन्य राज्य 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 189 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 14, रायपुर से 30, बिलासपुर से 66, सरगुजा से 10 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.
अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार से अधिक 15471 हो चुकी हैं. 10235 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 5095 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 7 लोगों की मृत्यु हुई हैं।